सतना।
सोहावल निवासी दो नाबालिग बच्चे सोमवार सुबह से लापता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईशांत (मुदित) मिश्रा पिता अजीत मिश्रा उम्र 13 वर्ष एवं यश द्विवेदी पिता सतेंद्र द्विवेदी उम्र 12 वर्ष बिना बताए 3 जून की सुबह लगभग 6 बजे बड़े स्थान, सोहावल से निकल गए हैं। परिजनों द्वारा बच्चों की काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की सूचना सिविल लाइन थाना, सतना में दी गई है।यदि किसी को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले अथवा ये बच्चे कहीं दिखाई दें, तो कृपया तत्काल मोबाइल नंबर 9425470831 पर संपर्क करें। परिजन बच्चों की सकुशल वापसी के लिए आमजन से सहयोग की अपील कर रहे हैं।
33 Views
