राजनीति-कारोबार से जुड़े अधिकांश लोग शुभांक पर विश्वास रखते हैं और उनके रोजमर्रा के जीवन में भी ये अंक नजर आ जाते हैं… ऐसे ही अंक ”1206” नम्बर का गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पर खासा नाता रहा… श्री रुपाणी उक्त अंक को इतना शुभ मानते थे कि उनके जीवन की पहली कार का नम्बर भी यही था… इतना ही नहीं, इसके पूर्व उनकी सालों पुरानी स्कूटर का भी नम्बर यही रहा… हैरत यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने का दिन भी 12 जून यानी 12-06 (12 जून) ही चुना और यह शुभ अंक इस बार उनके लिए ”मनहूस” साबित हुआ और विमान हादसे के चलते यह 12 जून का दिन उनके जीवन का अंतिम दिन बन गया..!
49 Views
