November 5, 2025
IMG-20250612-WA0587

*राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर घटनास्थल से फरार हो गई और 14 दिन तक इंदौर में छिपी रही। हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से गुवाहाटी होते हुए बस बदलते-बदलते इंदौर पहुंची थी।*

 

मेघालय पुलिस की जांच में पता चला कि यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं थी, बल्कि राज कुशवाहा इस हत्या का मास्टरमाइंड था। सोनम ने उसी की प्लानिंग के अनुसार काम किया। हत्या की साजिश राजा और सोनम की शादी से कुछ हफ्ते पहले रची गई थी और शादी के 11 दिन पहले इसे अंतिम रूप दिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने राज कुशवाहा से दोस्ती के चलते हत्या की। उन्होंने पहले गुवाहाटी में राजा को मारने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। बाद में सोहरा (चेरापूंजी) के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या की गई। हत्या के बाद आरोपी स्कूटर पर भाग निकले, जो राजा और सोनम ने शिलॉन्ग से किराए पर लिया था।

पूछताछ में सोनम ने बताया कि उसे शादी के लिए मजबूर किया गया था। उसने यह भी कबूला कि वह राज से प्यार करती थी, लेकिन अरेंज मैरिज राजा से कर ली थी। इंदौर पहुंचने के बाद राज कुशवाहा ने सोनम को सलाह दी थी कि वह सिलीगुड़ी जाकर अपने अपहरण की झूठी कहानी फैलाए, लेकिन इससे पहले ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई और सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

38 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!