November 5, 2025

जबरदस्त आंधी तूफान के साथ तेज बारिश, कई पेड़ गिरे, बिजली के खंभे भी टूटे, कई रास्ते जाम​​​​​​​*

रतलाम। दिनभर झुलसा देने वाली गर्मी और उमस के बाद शाम को प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। तेज आंधी और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई तेज बारिश से कई पेड़ उखड़ गए जबकि कहीं कहीं बिजली के पोल भी उखड़ गए। इस वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई।

शाम करीब 5:00 बजे आसमान पर काले बादलों का कब्जा हो गया और उसके बाद में तेज आंधी के साथ बेहद तेज बारिश होने लगी। इस दौरान बिजली की गड़गड़ाहट भी बहुत तेज सुनाई दे रही थी। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। तेज आंधी के चलते महू रोड पर कई पेड़ गिर गए जिसकी वजह से रास्ता जाम हो गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

महु रोड रेलवे ओवरब्रिज पर बिजली का पोल गिरने से यातायात बाधित हो गया। साथ ही राजस्व कॉलोनी में बिजली के तीन पोल सड़क पर गिर गए। महलवाड़ा के समीप बड़ा पेड़ धराशाही होकर गिर गया। वही कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। तेज बारिश का दौर करीब 20 मिनट तक चलता रहा। बारिश अभी भी जारी है, लेकिन उसकी गति अब पहले की अपेक्षा कम हो चुकी है।

64 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!