November 8, 2025

 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल राज-सोनम सहित सभी पांचों आरोपियों को इंदौल या जा सकता है… बुधवार को इन सभी की रिमांड खत्म हो रही है और खबरों के मुताबिक, शिलांग पुलिस कोर्ट से पांचों आरोपियों को इंदौर लाने की अनुमति भी मांग सकती है, क्योंकि अब तक आरोपियों के पास से कई चीजें बरामद नहीं हुई हैं, जो शिलांग पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत हैं… सोनम अपने साथ जेवर और भारी मात्रा में नकदी भी साथ लाई थी, जो अब पुलिस की पहुंच से दूर हैं… इसी तरह राजा की हत्या के बाद उसके शरीर से निकाली गई सोने की चेन-अंगूठी के साथ सोनम के बुर्के की तलाश भी पुलिस को है… शिलांग पुलिस को शक है कि आरोपियों ने इन सभी चीजों को इंदौर में छुपाकर रखा है… फिलहाल सोनम ने इंदौर के जिस फ्लेट व अन्य जगह 14 दिन फरारी काटी थी वह पुलिस की पहरेदारी में है… वहीं शिलांग पुलिस को यह शंका भी है कि उसने अपना मोबाइल फोन भी इंदौर में ही छुपाकर रखा है..!

*300 फीट से गिरा राजा, फिर भी नहीं टूटी एक भी हड्डी..?*

इधर, आरोपियों ने दावा किया था कि उन्होंने राजा को शिलांग से 60 किलोमीटर दूर सोहरा के कुनोनग्रिम इलाके में 300 फीट गहरी खाई में फेंका था… वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर कोई भी फ्रैक्चर ना होने की बात सामने आई… अब पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और हुई थी और शव को बाद में वहां लाया गया…

*जहां फेंका शव वहां दो साल पहले मिला था महिला का कटा हाथ…*

स्थानीय रहवासियों ने मीडिया को यह भी बताया कि जहां राजा का शव मिला है वहां करीब दो साल पहले एक महिला का कटा हुआ हाथ भी मिला था… यह कटा हुआ हाथ पुलिस ने वंदना कलिता केस के दौरान बरामद किया था… उस वक्त यह प्रकरण भी मीडिया की सुर्खियों में रहा था, क्योंकि वंदना कलिता ने अपने पति और सास की हत्या कर शवों के टुकड़े काटकर अलग-अलग जगह फेंके थे…

*स्थानीय के भी शामिल होने का शक…*

शिलांग पुलिस को यह भी शंका है कि इस हत्याकांड में किसी स्थानीय की भी मदद आरोपियों द्वारा ली गई होगी और इसकी छानबीन भी जारी है… जांचकर्ताओं को यह संदेह है कि आरोपियों को कुनोनग्रिम जैसे सुनसाई इलाके की जानकारी कैसे लगी..? यह जगहों पर्यटकों के बीच लोकप्रिय भी नहीं है और इस इलाके की दुकानें भी अक्सर बंद ही रहती है… ऐसे में शंका है कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने भी आरोपियों की मदद की हो..!

*एक और वीडियो आया सामने…*

किसी देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेघालय के नोंकरिट गांव में राज बिताने के बाद डबल डेकर रुट ब्रिज से वापस लौटते हुए वीडियो अपलोड किया है… देवेंद्र घूमने के दौरान यह वीडियो बना रहा था और बाद में जब वह वीडियो देख रहा था तो उसे अचानक सोनम और राजा दिखे… देवेंद्र ने यह दावा भी किया कि मेरे पास एक और वीडियो है जिसमें तीन अन्य लोग भी दिख रहे हैं, जो जोड़े से 20 मिनट पहले ट्रेक शुरू कर चुके थे..!

27 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!