November 8, 2025
IMG-20250616-WA0762

”मेरे पति, सास और दोनों ननंदें मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं… ननद पिछले चार साल से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है… 6 महीने से पति ने भी टॉर्चर करना शुरू कर दिया… वे मुझे मरने की धमकी देते हैं… न तो पैसे देते हैं और न ही घर का खर्चा उठाते हैं… अगर मैं कुछ बोलती हूं तो मुझ पर हाथ उठाते हैं… मेरे पति पिछले तीन दिन से घर नहीं आए… मैं अगर कुछ कहती हूं तो वो घर छोड़ने की धमकी देते हैं… मैं पिछले चार साल से सब कुछ सहन कर रही हूं… लेकिन अब सहन नहीं होता… इसलिए आत्महत्या कर रही हूं… मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, सासद और ननंदें हैं… उन्हें सजा मिलनी चाहिए…”

यह शब्द अपनी जीवन लीला समाप्त करने से ठीक पहले के उज्जैन जिले के नीलगंगा थाना क्षेत्र की हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाली 33 वर्षीय नूपुर जाट के हैं… नुपुर ने कैमरे के सामने लाइव वीडियो बनाते हुए जहर खाया और अपनी सहेगी को फोन पर इसकी जानकारी दी… सूचना मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया… नूपुर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननद पूजा व भावना जाट पर लगातार प्रताड़ना करने के आरोप लगाए… इस घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है… वहीं नूपुर के भाई विनोद जाट ने भी ससुराल वालों पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए और यह भी कहा कि परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था… सास हेमलता और ननद उज्जैन में ही दूसरे मकान में रहते हैं, जबकि दूसरी ननद धार के पास शादी के बाद ससुराल में है… नूपुर की शादी साल 2021 में उज्जैन के सतीश जाट से हुई थी… इस मामले में एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने थाना नीलगंगा द्वारा मर्ग कायम कर सभी तथ्यों का परीक्षण कराए जाने की बात मीडिया से कही, जिसमें वीडियो भी शामिल है..!

63 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!