☀️ *
महू। *महू में 31 मार्च सोमवार को गणगौर पर्व परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। शाम को 6:00 बजे सांघी स्ट्रीट स्थित प्राचीन गोपाल मंदिर से गाजे बाजे के साथ ईसर – गौर की प्रतिमाओं को ठेले पर विराजित कर चल समारोह शहर में निकलेगा। सर्व ब्राह्मण समाज महू के सचिव एवं आयोजक पं संजय शर्मा ने बताया कि चल समारोह सांघी स्ट्रीट से कोतवाली चौक, मेन स्ट्रीट होते हुए केंटोनमेंट गार्डन पहुंचेगा जहां महिलाओं द्वारा प्रतिमाओं का पूजन किया जाएगा यहां से देर शाम पुनः चल समारोह प्रारंभ होकर मानक चौक, फूल चौक, मोती चौक, हरि फाटक होते हुए आरंभ स्थल गोपाल मंदिर पर समाप्त होगा।*
☀️ *गणगौर पर्व आज.. शाम को निकलेगा ईसर – गौर का चल समारोह..*
महू। *महू में 31 मार्च सोमवार को गणगौर पर्व परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। शाम को 6:00 बजे सांघी स्ट्रीट स्थित प्राचीन गोपाल मंदिर से गाजे बाजे के साथ ईसर – गौर की प्रतिमाओं को ठेले पर विराजित कर चल समारोह शहर में निकलेगा। सर्व ब्राह्मण समाज महू के सचिव एवं आयोजक पं संजय शर्मा ने बताया कि चल समारोह सांघी स्ट्रीट से कोतवाली चौक, मेन स्ट्रीट होते हुए केंटोनमेंट गार्डन पहुंचेगा जहां महिलाओं द्वारा प्रतिमाओं का पूजन किया जाएगा यहां से देर शाम पुनः चल समारोह प्रारंभ होकर मानक चौक, फूल चौक, मोती चौक, हरि फाटक होते हुए आरंभ स्थल गोपाल मंदिर पर समाप्त होगा।*
