ईदगाह के बाहर कई राजनैतिक नेता मुबारकबाद देने पहुंचे। प्रशासन की ओर से ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एसडीएम राकेश परमार और एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। छावनी परिषद ने साफ-सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था की। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
शहर में सुबह से ही ईद का माहौल दिखने लगा। पत्ती बाजार, टाल मोहल्ला, किरवानी मोहल्ला और हम्माल मोहल्ला में ईद मिलन समारोह आयोजित किए गए
आज महू स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के सभी भाई-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी। इस पवित्र अवसर पर हम सबकी दुआएं, प्रेम और भाईचारे का संदेश एक साथ उभरकर सामने आया। ईद का त्यौहार हमें आपसी सौहार्द और एकता का अहसास कराता है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह ईद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। सभी मुस्लिम भाई-बहनों को मेरी ओर से ईद मुबारक!
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री शक्ति सिंह गोयल महू के नेतृत्व में आज ईद के पर्व पर सभी मुस्लिम जान को मुबारकबाद दी साथ संजय चौहान सरपंच हर्निया खेड़ी अशोक चौहान उपसरपंच पिगडम्बर पूर्व पार्षद अजय वर्मा महू प्रकाश चौहान दिगपाल सिंह तोमर राजकुमार बागड़ी मुन्ना पहलवान अफसर पटेल रशीद पटेल मुस्ताक खान पूर्व सरपंच डोंगरगांव इरशाद खान सद्दाम पटेल बादशाह खान राजिक फर्सी वाला आदि लोगों ने ईद के शुभ अवसर पर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी ओर
रिपोर्टर सार्थक चौहान महू
